राशि :- सिंह , स्वामी- सूर्य
पीपल की जड़ में सूर्य का वास माना गया है। मान-सम्मान, यश, तरक्की की चाह रखने वालों को रविवार के दिन गुलाबी कपड़े में इसकी अभिमंत्रित जड़ ताबीज बना कर को बांधकर दाहिनी भुजा में बांधना चाहिए।सूर्य के बुरे प्रभाव नष्ट होकर शुभ प्रभाव में वृद्धि होती है। अपच, चक्करआना, हार्ट और रीढ़ से संबंधित रोगों में इससे आराम मिलता है। पितृ दोष से पीड़ित व्यक्ति के सबसे उत्तम उपाय है आप पीपल के पेड़ की १०००८ मंत्रों अभिमंत्रित / enrgised जड़ / बूटी को लाल कपड़े में ताबीज बना कर रविवार को गले या हाथ में धारण कर सकते हैं। सबसे पहले गाय के दूध और गंगाजल से पीपल के पेड़ की जड़ को शुद्ध कर लें। उसके बाद मंदिर के सामने बैठकर एक माला सूर्य देव के मंत्र - ऊं ह्नां ह्नीं हौं स: सूर्याय नम: का जाप करें और फिर धारण कर लें।